ये हैं गोवा के पांच ऐसे बीच जहां शानदार तरीके से मना सकते हैं नया साल

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मजोर्दा बीच- जो लोग एकदम रिलैक्स करना और ज्यादा भीड़ पसंद नहीं करते हैं उनके लिए यह बीच अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह बीच लग्जरी रिसोर्ट्स के लिए जाना जाता है। यहां आपको कम लोग और साफ बीच मिलेंगे। यहां आप शांति से सूरज को उगते और ढलते हुए देख सकते हैं। यहां के मार्टिन कॉर्नर का सीफूड बहुत मशहूर है। यहीं पास में आप मशहूर कार्टूनिस्ट मारियो मिरांडा की पेंटिग्स देख सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बड़ा हादसा: रेलिंग तोड़कर गंगा में समाया ट्रक, पांच लोग नदी में डूबे, तीन की दर्दनाक मौत

अश्वेम बीच- अगर आप देर रात तक पार्टी नहीं करना चाहते हैं और अपने डियर के साथ समय बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेहतरीन हो सकती है। इस बीच का नाम साफ बीचों में शामिल है। यहां आपको स्पैनिश स्टाइल के विला और बीच मिलेंगे। यहां आप सनबाथ और स्विमिंग का मजा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  गंगा नहाने की बात कह कर निकला था रंगरलियां मानने, मिली लाश !
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse