आम लोगों का साइबर फ्रॉड का शिकार होना एक आम बात है, क्योकि हर कोई इसका शिकार एक न एक बार बन जाता है। यह इतना ज्यादा हो गया है कि साइबर पुलिस के पास हर रोज ऐसे कई केस आते है। लेकिन यूपी के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी भी इसका शिकार बन गए हैं। गृह विभाग के ज्वाइन सेक्रेटरी उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि उनके पैसे दो अलग-अलग मोबाइल वॉल्टे में पहुंचे। यह देखकर अधिकारी को महसूस हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। ज्वाइंट सेक्रेटरी के मुताबिक इससे पहले वह कोई कदम उठा पाते तब तक उनके खाते से 20 हजार रूपये पेटीएम और ओला के वॉलेट में पहुंच चुके थे।
अपने साथ हुई घटना के बाद उन्होंने बुधवार को हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामले की एफआईआर दर्ज कराई। ब्रज पाल सिंह गृह विभाग के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि आॅफिस में थे,उसी दौरान उन्हें एक बदमाश ने बैंककर्मी के रूप में कॉल किया। उसने ब्रज पाल सिंह से कहा कि उनका सेविंग अकाउंट आपके आधार कार्ड के साथ जुड़ा हुआ नहीं और यह काम जल्द से जल्द किया जाना है।
ब्रज पाल बताया कि उस व्यक्ति ने उनसे फोन पर उनके खाते से जुडी सारी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। ब्रज पाल ने बताया कि उसके वक्त हैरान रह गए जब उनके अकाउंट से कई बार ट्रांजेक्शन हुआ । इस बारे में उन्होंने बैंक अधिकारियों से बात किया तो उन्होंने बताया कि उनके खाते से पैसे पेटीएम और ओला के मनी वॉल्टे में स्थानांतरित किए गए हैं ।