महाराष्ट्र: आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा किडनी दान करने का विवरण  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने 21 अगस्त को कहा कि राज्य में गुर्दा दान करने को पारदर्शी बनाने की कोशिश में किडनी दान करने वालों का विवरण उनके आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  जब महिला IAS अधिकारी पर आया विधायक का दिल.. पढ़िए कैसे किया प्यार का इज़हार

जिले में विभिन्न अस्पतालों का दौरा करने वाले मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि समूचे महाराष्ट्र में किडनी दान करने में पारदर्शिता लाने के लिए दानकर्ता का विवरण आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। इससे किसी भी व्यक्ति से धोखा नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़िए :  EC ने VVPAT मशीनों के लिए सरकार से मांगा फंड, कहा-'वरना समय पर नहीं हो पाएंगे 2019 के चुनाव'

मुंबई के डॉ एलएच हीरानंदानी अस्पताल में गुर्दा प्रतिरोपण के कथित गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद यह कदम उठाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  175 गाड़ियों का टोल टैक्स दिए बिना गुजरा अखिलेश का काफिला

शिवसेना से आने वाले सावंत ने कहा कि मुंबई में एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें गुर्दा प्रतिरोपण में पारदर्शिता लाने के लिए एक विशेष समिति के गठन के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।