धरना प्रदर्शन के दौरान BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कई लोगों के फूटे सिर

0

लखनऊ में बुधवार को BJP का धरना प्रदर्शन उस वक्त मारपीट और हंगामें में तब्दील हो गया। जब विधानसभा का घेराव करने पहुंचे BJP कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जाम लगा दिया और मनमानी करने की कोशिश की। इस दौरान यूपी पुलिस ने BJP कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां भांजी और पानी की बौछार से भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की।

पुलिस की लाठियों के आगे जो भी आया उसका बुरा हश्र हुआ। खबर है कि इस लाठीचार्ज में बीजेपी के कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए और कई लहूलुहान हुए। किसी का सिर फूटा तो किसी की टांग टूटी। बहरहाल घटना पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। और भीड़ को खदेड़ने की कोशिश लगातार जारी है। खास बात ये है कि एक तरफ विधानसभा के बाहर BJP कार्यकर्ता घेराव और हंगामा करते रहे लेकिन विधानसभा के अंदर इसका कोई असर नहीं हुआ। विधानसभा की कार्यवाई शुरू कर दी गई।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कुमार से मिले बीजेपी नेता, नीतीश कल ही ले सकते हैं शपथ !

बहरहाल पुलिस बैरिकेडि‍ंग वाटर कैनन का इस्‍तेमाल कर कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशि‍श कर रही है, लेकिन भीड़ को काबू करना मुश्‍किल हो रहा है.

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर बैठक, पीएम मोदी ने दिए मंत्रियों को कड़े तेवर अपनाने के निर्देश

गौरतलब है कि बीजेपी के विधानसभा घेराव की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पीजीआई से लेकर जानकीपुरम तक और राजाजीपुरम से लेकर चिनहट तक लम्बा जाम लगा है जिसकी वजह से ऑफिस जाने वाले को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  ‘देश के लिए जान देने वाला हर व्यक्ति शहीद, सरकार से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं’

वैसे तो लखनऊ में ट्रैफिक की समस्या आम बात है लेकिन जब ट्रैफिक पुलिस को बुधवार को होने वाले कर्मचारियों के प्रदर्शन और बीजेपी के विधानसभा घेराव के बारे में पता था फिर भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। जिसकी वजह से कई जगह लोग घंटों जाम में फंसे हैं।