सलमान पर यूलिया ने तोड़ी चुप्पी, ये दिया जवाब

0
सलमान

रोमानियार्इ मॉडल और टीवी अभिनेत्री यूलिया वंतूर ने आखिरकार सलमान खान से अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है।यूलिया ने सलमान को प्यार नहीं बल्कि अपना अच्छा दोस्त बताया है। हालांकि कुछ दिनों पहले दोनों के गुपचुप शादी करने की भी खबरें आर्इ थीं।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान मेरे पैरों में गिरकर नाक रगड़ेंगे तभी बिग बॉस में जाउंगा वापिस: स्वामी ओम

iuliaयूलिया वंतूर और सलमान खान के रिलशेनशिप को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थी लेकिन यूलिया ने इस खबर को खारिज कर दिया हैं।यूलिया ने कमेंट किया ‘हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। दोस्त मतलब सिर्फ दोस्त ना कि प्यार। हर बात एक अच्छे टाइम पर होती है ना पहले ना बाद में। बाकी सब अफवाहें हैं।

इसे भी पढ़िए :  अगर राबड़ी देवी CM बन सकती हैं तो कुछ भी हो सकता है: अनुपम खेर

गौरतलब है कि सलमान और यूलिया को अक्सर साथ देखा जाता है। कुछ दिनों पहले सलमान खान ने लद्दाख में तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलार्इ लामा से मुलाकात की थी तब भी यूलिया उनके साथ थीं। सलमान अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग के सिलसिले में लद्दाख पहुंचे थे। यहां तक की इससे पहले दोनों के गुपचुप शादी करने की खबरें भी सामने आर्इं थी।

इसे भी पढ़िए :  हॉट मॉडल सोफिया हयात ने कैमरे पर उतारे कपड़े, सिर्फ ब्रा पहनकर बनाया ये वीडियो