सुच्चा सिंह नहीं छोड़ेंगे ‘आप’, कहा- मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है

0
सुच्चा सिंह छोटेपुर

चंडीगढ़। घूस लेने के आरोप में घिरे आम आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर सुच्चा सिंह ने कहा कि मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई स्टिंग है, तो उसे सार्वजनिक किया जाए, सच्चाई क्या है यह मैं बताऊंगा।उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केजरीवाल उनसे मिलने को तैयार नहीं हैं, पर वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

छोटेपुर ने माना कि पार्टी में उनके खिलाफ सही नहीं चल रहा। उन्होंने कहा-मैंने घर-घर पहुंचकर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा है। अब कुछ बाहरी लोग साजिश के तहत मुझे हटवाना चाहते हैं। झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन सचिव दुर्गेश पाठक का दखल पंजाब की आप इकाई में बहुत ज्यादा है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश राज में गोसेवा के नाम पर सबसे ज्यादा फंड मिला मुलायम की बहू के एनजीओ को, पढ़िए अपर्णा ने क्या दी सफाई

मैंने खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कभी नहीं बताया। टिकटों में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई। छोटेपुर ने कहा कि मुझे पार्टी का घोषणापत्र भी नहीं दिखाया गया। उन्होंने कहा कि छोटेपुर चोर है या ईमानदार इसका फैसला जनता करेगी। पार्टी चलाने के लिए लोग फंड देते हैं सेवा के लिए राजनीति में आया हूं। केजरीवाल मिलने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि डन्होंने 40 साल के सियासी करियर में कभी कोई ठगी नहीं की है। आप नेता ने दावा किया कि सीबीआई से जांच करा ली जाए तो भी उनके खिलाफ कुछ नहीं निकलेगा, लोग पैसे देते हैं। पंजाब में AAP की कोई प्रदेश इकाई नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश के 118 विधायकों की सदस्यता समाप्त करें राज्यपाल: आम आदमी पार्टी

नेताओं ने लिखा है केजरीवाल को पत्र …

-अब हिम्मत सिंह शेरगिल कन्वीनर बन सकते हैं।

-वे पार्टी के कानूनी सेल के चेयरमैन मोहाली से कैंडिडेट हैं।

-छोटेपुर को हटाने के लिए भगवंत मान, एचएस फूलका और सुखपाल खैहरा जैसे 21 नेताओं ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है।

-वीरवार दोपहर तक इस पत्र की कोई खबर नहीं थी पर जैसे ही छोटेपुर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया, पार्टी ने पत्र जारी कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में शराबबंदी का असर: इंसानों ने छोड़ी लेकिन चूहे पी गए करोड़ों की शराब, अब होगी कार्रवाई

शेरगिल को बनाया जा सकता है पंजाब का कन्वीनर

-छोटेपुर की जगह पार्टी हिम्मत सिंह शेरगिल को पद देने की तैयारी में है।

-शेरगिल दिल्ली लॉबी के करीबी नेताओं में से हैं।

-इनके घर से ही आप दफ्तर चला रही है।

-शेरगिल की दिल्ली के नेताओं से करीबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उम्मीदवारों की जारी होने वाली पहली सूची में ही शेरगिल का नाम था।