भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत को लगा तीसरा झटका, रोहित शर्मा 62 रन बनाकर आऊट

0

 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टी 20 मैच में भारत को तीसरा झटका लग गया है। रोहित शर्मा 28 गेंद में 62 रन बनाकर आऊट हो गए हैं। क्रीच पर इस समय के एल राहुल (78) और भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (13) मौजूद है। आपको हम बता दें कि यह मैच अमेरिका में खेला जा रहा है। टॉस जीतने के बाद भारत ने गेंदबाजी का फैसला लिया जो कि भारत के लिए गलत साबित हुआ। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन बनाए। करियर के दूसरे ही मैच में एविन लुईस के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास के पांचवें सबसे तेज शतक और सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स के साथ उनकी पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में रिकार्ड छह विकेट पर 245 रन बनाए। लुईस ने सिर्फ 49 गेंद में पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेलने के अलावा चार्ल्स :79: के साथ 9 . 3 ओवर में पहले विकेट के लिए 126 और आंद्रे रसेल :22: के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। लुईस ने 48 गेंद में शतक पूरा किया लेकिन वह न्यूजीलैंड के रिचर्ड लेवी :45 गेंद: का सबसे तेज शतक का रिकार्ड तोड़ने से चूक गए। चार्ल्स ने 33 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और छह चौके लगाए।

इसे भी पढ़िए :  आतंक फैलाने के तरीके समझने के लिए नक्सलियों के संपर्क में थे ISIS के गुर्गे: NIA

वेस्टइंडीज का टी20 क्रिकेट में यह सर्वाधिक स्कोर है। यह भारत के खिलाफ भी सर्वाधिक स्कोर है। वेस्टइंडीज का पिछला सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 236 रन था जो उसने जनवरी 2015 में जोहानिसबर्ग में बनाया था। टीम एक समय 11 ओवर में एक विकेट पर 164 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन अंतिम नौ ओवर में 81 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की पारी में 21 छक्के और 13 चौके लगे यानी 178 रन बाउंड्री से बने।

इसे भी पढ़िए :  शनिवार से होगा वेस्टइंडीज दौरे का अगाज, बोर्ड एकादश से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारत के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। रविंद्र जडेजा ने 39 जबकि जसप्रीत बुमराह ने 47 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़िए :  सपा में सब ठीक है? अखिलेश ने मंत्री गायत्री प्रजापति से मिलने से किया इनकार

जवाबी पारी में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर की समाप्ति पर 176 रन बना लिए हैं।