शर्मनाक : 20000 का कर्ज नहीं चुकाने पर साहूकार को दिया अपना नवजात बच्चा

0
20000 का कर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर

20000 का कर्ज ना चुका पाने की वजह से एक शख्स ने अपने नवाजत बेटे को साहूकार को सौंप दिया। राजस्थान के टोंक जिले के टोडाराय सिंह थाना इलाके में एक युवक उधार लिए गए 20000 का कर्ज नहीं चुका पाने पर अपने शिशु को कर्ज देने वाले साहूकार के पास छोड़ गया। साहूकार का दिल पसीजा और शिशु को बाल कल्याण समिति न्याय पीठ को सौंप दिया। पीठ ने पालन-पोषण के लिए शिशु को बाल संप्रेषण गृह के हवाले कर दिया। बाल कल्याण समिति न्याय पीठ की अध्यक्ष माया सुवालका ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  अयोध्या में रामनवमी मेले में भगदड़ से एक महिला की मौत, प्रशासन ने झाड़ा पल्ला

इसे भी पढ़िए-108 साल पहले धरती पर हुआ था एक धमाका, आज तक है राज – VIDEO

उन्होंने बताया कि खानाबदोश युवक कालू राम ने बालू राम से रु. 20000 का कर्ज का कर्ज लिया था। तय तिथि पर कर्ज नहीं चुका पाने पर कालू राम और उसकी पत्नी 11 अप्रैल, 2016 को साहूकार बालू राम के यहां पहुंचे और कहा कि हम पैसा नहीं चुका सकते, इसलिए बच्चे को छोड़ कर जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि बालू राम ने कुछ समय तक शिशु को अपने पास रखने के बाद उसी दिन बच्चे को लेकर बाल कल्याण समिति न्याय पीठ के समक्ष उपस्थित होकर घटनाक्रम की जानकारी देते हुए शिशु को पीठ के सुपुर्द कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  अटल बिहारी के सेहत पर लालू यादव ने उठाए सनसनीखेज सवाल, कहा- जांच हो वाजपेयी को कौन सी दवा खिलाकर बेड पर पहुंचा दिया?

इसे भी पढ़िए-पीएम मोदी ने अधिकारी को फोन कर माफ़ी मांगी

पीठ ने 11 अप्रैल को ही शिशु को पालन-पोषण के लिए बाल संप्रेषण गृह को सौंप दिया और शिशु का नाम वरदान रख दिया गया। शिशु अभी करीब छह महीने का है। शिशु को बेचने के बारे में पुख्ता तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि दंपति शिशु को बेच गया है। दंपति ने यह जरूर कहा कि हम तुम्हारा कर्ज नहीं चुका सकते, इसके बदले शिशु को छोड़ कर जा रहे हैं। असल कारणों का खुलासा शिशु के माता-पिता के सामने आने पर होगा। उन्होंने बताया कि पीठ ने टोंक पुलिस अधीक्षक, संबंधित थाना पुलिस को कई बार शिशु के माता-पिता को खोजने के निर्देश दे चुकी है। लेकिन अब तक उनका सुराग नहीं लगा है। पीठ 3 सितंबर को इस मामले की फिर सुनवाई करेगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: रोड पर आई राजनीतिक पार्टी, जलाए मोदी के पुतले

इसे भी पढ़िए-कश्मीर: सेना पर हमला कर रहा था, प्लास्टिक की गोली से मारा गया