बिहार : डीएम ने जाति को लेकर कहा कुछ ऐसा कि हो गया बवाल

0
बिहार
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

बिहार के शिवहर के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट ने जाति के बार में कुछ ऐसा कहा है कि बवाल हो गया है। बिहार में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात एक आईएएस अधिकारी की कथित वीडियो क्लिप के चलते विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि वीडियो क्लिप में डीएम कह रहे हैं कि लोगों को चुनावों में अपनी जाति के व्यक्तियों को ही वोट करना चाहिए। इससे उनका प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शिवहर के डीएम और 2010 के आर्इएएस अधिकारी राजकुमार का है। उन्होंने शनिवार को सीतामढ़ी में गणिनाथ मंदिर में कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया। 7 मिनट 49 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में वे यह कहते सुनाई दिए कि जाति से ऊपर कुछ नहीं है। साथ ही एक अति पिछड़ी जाति के लोगों से कह रहे हैं कि वे अपनी जाति के उम्मीद्वारों को ही वोट दिया करें।

इसे भी पढ़िए :  मायावती का तगड़ा हमला- बीजेपी और सपा की मिलीभगत से हुए दंगे

इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !

वीडियो क्लिप में राजकुमार कहते सुने गए, ”यदि वह आपका दुश्मन है तो इसे भुला दो और चुनाव में केवल उसे ही वोट दो। फिर चाहे वो विधानसभा का चुनाव हो या कोई अन्य चुनाव। 243 विधायकों में से आपकी जाति के केवल 3 विधायक हैं। सभी जगहों पर अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाएं और पंचायत से लेकर विधानसभा तक चुनावों में सक्रियता से भाग लीजिए।” हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। राजकुमार बिहार के सारण जिले के रेवलगंज के रहने वाले हैं। उनके भाषण पर लोगों ने काफी तालियां बजाईं।

इसे भी पढ़िए :  भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के घर से चांदी की 5 शहनाई चोरी, फूट-फूट कर रो रहा परिवार

इसे भी पढ़िए-कश्मीर: सेना पर हमला कर रहा था, प्लास्टिक की गोली से मारा गया

वीडियो के बारे में राजकुमार का कहना है कि वे कार्यक्रम में डीएम या आईएएस अधिकारी के रूप में नहीं बल्कि सामान्य व्यक्ति के तौर पर शामिल हुए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में ले लिया गया। इस मुद्दे पर जेडीयू और भाजपा ने डीएम की आलोचना की है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या 15 हुई, सरकार ने लोगों से मांगा सहयोग