पहले रेप किया, फिर राजीनामा ना करने पर काट दी हाथ की अंगुलियां

0

टीकमगढ़:भाषा: जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर लुहरगुंवा गांव में रेप के एक 45 वर्षीय आरोपी ने पीड़ित महिला के एक हाथ की उंगलियों को इसलिये काट डाला क्योंकि उस महिला ने रेप के मामले में उससे राजीनामा करने से इनकार कर दिया। जेरौन थाना प्रभारी पी.एन. साहू ने बताया कि आरोपी कुंवरलाल को सोमवार की रात को टीकमगढ़ में गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को 27 वर्षीय पीड़ित महिला यहां पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल के सामने पेश हुई और अपने दायें हाथ की कटी हुई दोनों उगलियां दिखाईं ।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम दोषी करार- डेरा समर्थकों की हिंसा से अबतक 30 की मौत, चार राज्यों में दहशत का डेरा, हिरासत में 1000 उपद्रवी

इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !

साहू ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि अक्तूबर 2014 में कुंवरलाल ने गॉव में महिला के साथ रेप किया था। इसके बाद जेरौन थाने में प्रकरण पंजीबद्घ किया गया था, और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।उन्होंने बताया कि आवेदन में पीडिता ने कहा कि कुंवरलाल पिछले महीने ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ और उसके बाद से ही वह महिला और उसके परिजनों पर प्रकरण में समझौता करने के लिये दबाव डाल रहा था तथा ऐसा न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था।।

इसे भी पढ़िए :  झारखंड : जनता रो रही है खून के आंसू, चैन की नींद सो रही है सरकार

इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस

महिला ने जेरौन थाना पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये कहा कि धमकाने की लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कुंवरलाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजतन उसने रविवार को अपने दो साथियों महेन्द्र यादव, और बृगभान यादव के साथ मिलकर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी दो उंगलियां भी काट दीं।

इसे भी पढ़िए :  जीत के लिए जरूरी है कि कभी हार न मानी जाए- अपर्णा कुमार