भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद: फिक्की

0
भारतीय अर्थव्यवस्था

दिल्ली:

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की)  ने अपने एक ताजा सर्वेश्रण में कहा है कि इस चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है।
फिक्की ने अपने इस यह ताजा सर्वे को जारी करते हुये कहा है कि उसके पिछले सर्वे के मुकाबले 2016-17 की वृद्धि के अनुमान में मामूली सुधार हुआ है। ‘‘यह सुधार कृषि और उद्योग क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत आया है।’’ इसमें कहा गया है कि इस साल मानसून की वर्षा अच्छी रही है जिससे कि कृषि उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  ICICI बैंक ने जारी किया इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड

रिजर्व बैंक ने भी कहा है कि निकट भविष्य में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि परिदृश्य बेहतर नजर आता है और 2016-17 में आर्थिक वृद्धि 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

फिक्की की आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी वृद्धि 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान सकल मूलय वर्धन :जीवीए: 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  RBI ने पेश किया 200 रुपए का नया नोट

यह सर्वे जुलाई-अगस्त के दौरान उद्योग, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र से जुड़े अर्थशास्त्रियों के बीच कराया गया।

हालांकि, ताजा सर्वेक्षण में सेवा क्षेत्र की वृद्धि में पिछले अनुमान के मुकाबले मामूली गिरावट देखी गई है।

सर्वेक्षण में भाग लेने वाले अर्थशास्त्रियों का यह भी मानना है कि बैंकों को जमा दरों में और कमी लाने में अभी समय लगेगा। उनका कहना है कि रिजर्व बैंक और सरकार ने जो कदम उठाये हैं उनसे बैंकों को अपनी संचालन लागत कम करने में मदद मिल सकती है लेकिन फंसे कर्ज की उंची राशि और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिये प्रावधान के नियमों से सस्ते कर्ज को उपलब्ध कराना चुनौती बना हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  एयरटेल पेमेंट बैंक देगा सबसे ज़्यादा ब्याज दर, जानिए बैंक के बारे में खास बातें