जल्द ही आपकी जेब में होगा 2000 के अलावा एक और गुलाबी नोट

0
RBI
सोर्स जागरण

केंद्र सरकार ने एलान किया है कि  जल्द ही 1 रुपए का नया नोट चलन में होगा। हालांकि पुराने नोट भी चलते रहेंगे। एक रुपए का यह नया नोट गुलाबी और हरे रंग का होगा। करीब 2 दशक तक 1 रुपए के नोट की छपाई बंद रहने के बाद 2015 में इसे दोबारा लॉन्च किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  RBI ने दी बड़ी राहत: अब बैंक खातों से निकाल सकते हैं 24 से ज्यादा रुपये

 

एक रुपये के नोट की डिजाइन का वर्णन करते हुए आरबीआई ने कहा इस पर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। हालांकि नोट के दुसरे हिस्से में 2017 का अंकित होगा। और 1 रुपये के नोट पर 1 रुपये के सिक्के का चित्र भी होगा। और इसके चारों ओर पुष्षाकृति भी होगी।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे मजबूत हुआ रुपया

 

आपको बता दें कि करीब 2 दशक तक 1 रूपये के नोट की छपाई बंद रहने के बाद 2015 में इसे दोबारा लॉन्च किया गया था। लेकिन नए नोट के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ रंग का ही बदलाव किया जा रहा है। नोट के पिछले हिस्से में सागर सम्राट की ही तस्वीर होगी। बता दें, 1 रूपये का नोट सरकार जारी करती है और इस पर वित्त मंत्रालय के सचिव का हस्ताक्षर होता है, जबकि अन्य नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर का हस्ताक्षर होता है। और 1 रुपये के नये नोट को जल्द ही जारी किया जााएगा।

इसे भी पढ़िए :  आरबीआई की मौद्रिक नीति की समीक्षा आज