नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले गैरमुस्लिम छात्रों को रमजान में कैंटीन में खाना नहीं मिल रहा. मैसेज में लिखा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रमजान की वजह से हिंदू छात्रों को सुबह का नाश्ता और दोपहर का लंच नहीं दिया जा रहा है. दावे के मुताबिक रमजाने के महीने में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को रात में 3 बजे ही सुबह का नाश्ता दे दिया जाता है उसके बाद रात तक खाने के लिए कुछ नहीं मिलता.
खबरिया चैनल एबीपी न्यूज़ ने दावा किया है कि उसने अलीगढ़ जाकर इस वायरल मैसेज की पड़ताल की और मामले को सही पाया. चैनल का दावा है कि ये खबर सच है कि रमजान के महीने में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कैंटीन में हिंदू छात्रों को सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना नहीं दिया जा रहा है.
अगले पेज पर देखिए – चैनल द्वारा मामले के सच होने का दावा करने का वीडियो