दिल्ली : पंजाब में नशा कारोबर को एक बार फिर बीएसएफ ने झटका दिया है। पंजाब के अबोहर सेक्टर में भारत पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने आठ पैकेट हेरोईन बरामद किया है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड रुपये आंकी गयी है। इस सिलसिले में जवानों ने एक किसान को गिरफ्तार किया है।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक सह प्रवक्ता आर एस कटारिया ने आज शाम यहां बयान जारी कर बताया कि आज दोपहर बाद अबोहर सेक्टर के जोधावाला सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा घेरा के दूसरी तरफ एक किसान की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद बल के जवानों ने सीमा सुरक्षा घेरा के दूसरी तरफ खेतों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान लकडी के एक गट्ठे के नीचे छिपाकर रखे हुए आठ पैकेट हेरोईन के अलावा एक चीन निर्मित एक पिस्तौल भी बरामद की गयी।
अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक पैकेट का वजन एक एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 40 करोड रुपये आंकी गयी है।
कटारिया ने बताया कि नशे की खेप की बरामदगी के बाद बल के जवानों ने किसान को पकड लिया। उसकी पहचान भारतीय किसान के जगतार सिंह के रूप में की गयी है। वह फाजिल्का जिले के जलालाबाद थाने के जोधावाला गांव का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि आज बरामदगी के साथ ही बल के जवानों ने इस साल अबतक पंजाब में पाकिस्तान सीमा से 171 किलो से अधिक हेरोईन की बरामदगी की है।