महाराष्ट्र के मालेगांव में जब्त हुई 300 गायों की खालें!

0
गाय

 

दिल्ली: महाराष्ट्र पुलिस ने आज कमालपुरा इलाके से 300 पशुओं की खालें जब्त की है, ये खालें गायों की होने का संदेह है। इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने कहा कि मुखबिर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम ने छापा मारा और एक टिन शेड में इन खालों को पाया। ये खालें गायों की होने का संदेह है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सईद, बाबूलाल हज्जी, शकील मास्टर और मारख मेंबर के तौर पर की गई है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- पाकिस्तान भेज रहा ड्रग्स, मैं खाट खड़ी कर दूंगा

मालेगांव के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील होने का इतिहास देखते हुए पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दंगा-नियंत्रण दल के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया था।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र में गायों की हत्या करने आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

इस बीच, पुलिस कार्रवाई के खिलाफ शहर के पुलिस थाने पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने दलील दी कि ये खालें गोहत्या प्रतिबंध कानून के अस्तित्व में आने से पहले से स्टोर करके रखी गई थीं।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई के घाटकोपर में चार मंजिली इमारत गिरी, 4 की मौत-कई घायल

हालांकि, ओला ने कहा कि यह कार्रवाई कानून के प्रावधानों के मुताबिक की गई।