दिल्ली में जलभराव मुद्दे पर केजरीवाल ने जंग पर साधा निशाना कहा, कहा जंग को समन जारी करे हाईकोर्ट

0
अरविंद केजरीवाल

 

दिल्ली:

दिल्ली में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच जारी जंग में केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के उपराजियपाल नजीब जंग पर करारा तंज कसा है। इस बार केजरीवाल ने जंग को दिल्ली मे जलजमाव के मुद्दे पर घेरा है। गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने  जलभराव के मुद्दे को लेकर स्थानीय निकायों को डांट लगाई है। बस इसी पर  मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि उसे उपराज्यपाल नजीब जंग को ‘‘समन’’ करना चाहिए क्योंकि हाल ही में उसने अपने फैसले में उनके पद को ही प्रशासनिक प्रमुख बताया है।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार की लुटिया डुबोने में लगे सरकारी अधिकारी, साबुन-शैंपू से धो रहे हैं CM की 'बढ़िया' छवि!

उन्होंने उच्च न्यायालय की इस बात को ‘‘आश्चर्यजनक’’ बताया कि सरकार चाहे कोई भी चला रहा हो, काम होना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सिविक एजेंसियों को दिल्ली हाई कोर्ट की फटकार, कहा कोर्ट और प्रधानमंत्री का नहीं करते सम्मान

मुख्यमंत्री ने ट्वीट की श्रृंखला में कहा, ‘‘जब उच्च न्यायालय ने कहा कि उपराज्यपाल सरकार हैं, तो उच्च न्यायालय को जलभराव के लिए उपराज्यपाल को समन करना चाहिए। यह अजीब बात है। अदालत को इससे मतलब कैसे नहीं है, कि कौन सरकार है? अदालत कहती है कि उपराज्यपाल सरकार हैं, और फिर वह मुख्यमंत्री से काम करने को भी कहती है।’’ दिल्ली सरकार की ओर से यह कहे जाने के बाद कि चार अगस्त के फैसले के बाद से उच्चाधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं, अदालत ने कल स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘‘हमें इससे मतलब नहीं है कि कौन सरकार में है और कौन नहीं है।’’

इसे भी पढ़िए :  भाजपा और आप का झगड़ा, कौरवों-पांडवों के बीच का धर्म युद्ध है: केजरीवाल