UP: BHU के हॉस्टल से पेट्रोल बम मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के विभिन्न छात्रावासों से शुक्रवार(2 सितंबर) को तलाशी के दौरान कम से कम आठ पेट्रोल बम, लोहे की दर्जनो छड़ें, लाठियां, ईंट, अल्कोहल की खाली बोतलें और सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए। इस खबर से बीएचयू प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि यह तलाशी बुधवार की रात परिसर में हुई हिंसा के सिलसिले में ली गई। इसी के तहत पुलिस और बीएचयू प्रशासन ने आचार्य नरेंद्र देव, बिड़ला और अन्य छात्रावासों में तलाशी ली तथा आधा दर्जन छात्रावासों को सील कर दिया। इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये बम क्यों और कैसे रखे गए।

इसे भी पढ़िए :  बनारस से पीएम मोदी का रोड शो, देखें LIVE

इस बीच बीएचयू प्रशासन ने 26 छात्रों को बुधवार को विवि परिसर में हुई हिंसा की घटना में कथित संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया है। साथ ही संस्थान ने मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई है, जो एक पखवाड़े में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

इसे भी पढ़िए :  लाल बत्ती लगी गाड़ी में सवार होकर बनारस की सड़कों पर घूम रहा नकली सीएम योगी, देखें वीडियो

क्या है मामला?

बुधवार(31 अगस्त) की रात में ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान डॉक्टरों के साथ छात्रों की मारपीट हुई थी, जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। छात्रों ने डॉक्टरों के धनवन्तरी हॉस्टल में एक दर्जन से ज्यादा बाईक फूंक दिया था। इस झगड़े के बाद से ही रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी, डीएम, आईजी, डीआईजी सभी ने कुलपति से मुलाकात कर वार्ता की थी। उसके बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में कुछ हॉस्टल में तलाशी भी ली गई थी।

इसे भी पढ़िए :  आज बिहार में रैली करेंगे यूपी के सीएम योगी, सभा से पहले ही गिरा वाटरप्रूफ पंडाल