जवाहर बाग हिंसा: SP, SHO हत्या मामले में 104 के खिलाफ आरोप पत्र दायर

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मथुरा पुलिस की अपराध शाखा ने 2 जून को जगह खाली कराने के एक अभियान के दौरान दो पुलिस अधिकारियों की हत्या के लिए 104 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए हैं।

जब पुलिस यहां जवाहर बाग से रामवृक्ष यादव की अगुवाई में अतिक्रमणकर्ताओं से जगह खाली करा रही थी, तत्कालीन एसपी सिटी (मथुरा) मुकुल द्विवेदी और तत्कालीन थाना प्रभारी (फराह) संतोष यादव हमले में मारे गए थे।

इसे भी पढ़िए :  विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस-सपा में फंसा पेंच, प्रियंका ने अखिलेश को याद दिलाया वादा

पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजेश सोनकर ने कहा कि ‘‘ जांच के दौरान, मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव सहित 104 लोगों को तत्कालीन एसपी सिटी (मथुरा) मुकुल द्विवेदी और तत्कालीन थाना प्रभारी संतोष यादव की हत्या करने का दोषी पाया गया।’’

इसे भी पढ़िए :  कोच्चि: एयर इंडिया का विमान पार्किंग में टकराया

इन 104 आरोपियों में से यादव और उनके दो साथी समेत तीन लोग इस अभियान के दौरान मारे गए थे। उन्होंने कहा कि सभी 101 आरोपियों की मौजूदगी में एसीजेएम राधे मोहन श्रीवास्तव की अदालत में यह आरोप पत्र दायर किया गया।

इसे भी पढ़िए :  अब मुसलमानों को मौलवी समझाएंगे 'गाय के फायदे', RSS के एजेंडे को देंगे हवा