आजम खान ने अपने छोटे बेटे को राजनीति में उतारा, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

0
आजम खान

समाजवादी पार्टी में मुलायम परिवार के बाद एक और परिवार अपनी सियासी विरासत को आगे बढ़ाएगा। यूपी सरकार में वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने अपने दूसरे बेटे अब्दुल्ला आजम खान को राजनीति के मैदान में उतार दिया है। पिछले काफी वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि आजम खान अपनी सियासी विरासत के तौर पर अपने दूसरे बेटे अब्दुल्ला आजम को सियासत में उतारेंगे. शनिवार को ये साफ हो गया, जब रामपुर में आजम खान ने इसका ऐलान कर दिया। आजम खान ने रामपुर की स्वार टांडा सीट से बेटे की उम्मीदवारी की घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  सपा और भाजपा चुनाव से पहले सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की तैयारी में: कांग्रेस

आजम ने हालांकि इसका ऐलान कर दिया लेकिन खुद को पार्टी का अनुशासित सिपाही बताते हुए कहा कि उनके इस फैसले पर आखिरी मुहर तो मुलायम सिंह या अखिलेश यादव ही लगाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह ने कहा, मेरे लिए इधर कुआं-उधर खाई, अखिलेश से पूछकर मुझसे मिलें मुलायम