एक युवक ने तीन लड़कियों पर तेजाब फेंक कर उनका चेहरा खराब कर दिया और उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। घटना अहमदाबाद के भावनगर जिले के तलाजा टाउन की है जहां पर 20 साल के युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया। हमला करने के बाद आरोपी युवक नें डैम में छलांग लगा कर सुसाइड कर लिया है। हालांकि पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई है उसने तेजाब क्यों फेंका है।
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान सुनील सर्विया के रुप में हुई है और जिन तीन लड़कियों पर हमला हुआ है तीनों बहने है। उसमें से दो नाबालिग हैं। घायल लड़कियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सब इंस्पेक्टर पीएस रिज़वी का कहना है कि सुनील ने लड़कियों पर तेजाब तब फेंका जब वह तलाजा टाउन की मार्केट से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि तीनों के हाथ पर चौंटें आई हैं। साथ ही हमला करने के बाद आरोपी ने पास के तालाब में कूद कर जान दे दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनील एक मोबाइल रिपेयरिंग कंपनी में काम करता था। पीड़िताओं के परिजनों का कहना है कि सुनील ने यह कदम किसी के भड़काने पर उठाया है। हालांकि, पुलिस उस शख्स की तलाश भी कर रही है, जिसके कहने पर आरोपी ने तेजाब फेंका है। आखिर युवक द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे वजह क्या है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।