दिल्ली:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर सुरक्षा प्रभारी रहे हरियाणा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा कि वह मानेसर में भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं पर ‘‘महत्वपूर्ण जानकारी’’ उपलब्ध करा सकते हैं और उन्होंने इस संबंध में सीबीआई को पत्र लिखा है।
हरियाणा के पुलिस उपाधीक्षक देशबंधु ने यहां कहा, ‘‘मैंने सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि मैं कई वषरें तक तत्कालीन मुख्यमंत्री के घर पर सुरक्षा प्रभारी था और मुझे वहां की कई चीजों का पता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लिखा कि अगर सीबीआई चाहती है तो मैं जानकारी साझा करने को तैयार हूं और जांच में एजेंसी की मदद कर सकता हूं। मैं पहला व्यक्ति होउंगा जो जानकारी उपलब्ध करा सके और इस मामले में :मानेसर भूमि घोटाले में: गवाही दे सके।’’ फिलहाल पंचकुला के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में तैनात डीएसपी ने कहा कि उन्होंने पिछले शनिवार को पत्र लिखा था जब सीबीआई ने रोहतक में हुड्डा के आवास सहित कई स्थानों पर छापा मारा था।
उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2005 में हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने के बाद छह वर्ष तक मुख्यमंत्री आवास के सुरक्षा प्रभारी रहे।