काले बादल ने पंजाब के घेर लिया है, लोग सूर्य की रोशनी देखने को उत्सुक: नवजोत सिंह सिद्धू

0
नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी

 

दिल्ली:

क्रिकेटर और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पंजाब में नए मोर्चे की बुनियाद रखी और राज्य में अकाली.भाजपा गठबंधन और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करने के साथ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को ‘लोकतंत्र की आड़ में अराजकता’ बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल केवल उन्हीं लोगों को पसंद करते हैं जो उनकी हां में हां मिलाते हैं।

पंजाब की ‘भलाई’ के लिए गैर राजनीतिक संगठन ‘‘आवाज ए हिंद’’ को औपचारिक रूप से पेश करते हुए सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा कि उनका मकसद लोकतंत्र की ताकत को जनता के हाथों में सौंपना और राज्य में एक परिवार के शासन को समाप्त करना है।

उन्होंने कहा कि अगले 15 – 20 दिन में वह भविष्य की योजना के साथ सामने आयेंगे।

इसे भी पढ़िए :  बीजेडी ने कहा- राजनीतिक ‘ब्लू व्हेल’ की तरह हैं अमित शाह

बादल परिवार पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि काले बादल ने पंजाब के घेर लिया है और लोग सूर्य की रौशनी देखने को उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ लोग अपने लिये सरकार चुनते हैं, किसी एक परिवार के लिए नहीं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बादल ने पंजाब और पार्टी को अपने परिवार की जागीर बना रखा है।

सिद्धू ने दावा किया कि अकाली और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिन्होंने दोस्ताना मैच खेला और पंजाब को बर्बाद किया। बेहतर भविष्य के लिए इसमें बदलाव की जरूरत है। आप में शामिल होने के बारे में अटकलों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि आप नेतृत्व उनके पीछे दो वषरे से लगा था और कई तरह की पेशकश की गई। उन्होंने इस बारे में केजरीवाल पर आधा सच बोलने का आरोप लगाया क्योंकि उनसे चुनाव नहीं लड़ने और केवल प्रचार करने को कहा गया।

इसे भी पढ़िए :  राजकोट टेस्ट: तीसरे दिन टीम इंडिया का स्कोर 319/4, पुजारा और विजय का शतक

सिद्धू ने आरोप लगाया, ‘‘ केजरीवाल और उनके लोग पिछले दो वषरे से मुझे आप में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने मेरे समक्ष कई पेशकश रखी लेकिन मैंने उनसे केवल मेरी भूमिका स्पष्ट करने को कहा। मैं उनका इरादा और मकसद जानना चाहता था। ’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्होंने मुझे चुनाव नहीं लड़ने और केवल प्रचार करने को कहा। लेकिन उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी चुनाव लड़ सकती हैं और उन्हें मंत्री बनाया जायेगा । मैंने उन्हें धन्यवाद दिया। वे मुझे सजावट की वस्तु बनाना चाहते थे, जो मैं पहले था। ’’ आप नेता पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा, ‘‘ केजरीवाल को वैसे लोग पसंद हैं जो उनकी हां में हां मिलाते हैं.. लोकतंत्र में अकड़ अस्वीकार्य है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ केजरीवाल समझते हैं कि केवल वे ही ईमानदार है और दूसरा कोई नहीं। यह उनका कॉपीराइट है। वह मानते हैं कि दूसरों को यह कहने का अधिकार नहीं है कि वे ईमानदार हैं। मैं यहां उन लोगों के साथ बैठा हूं जो पंजाब की मदद करना चाहते हैं। मैं पंजाब के लिए जीवन कुर्बान करने को तैयार हूं।’

इसे भी पढ़िए :  मंडप में फेरे लेते वक्त दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप