पंजाब में मस्जिद में कुरान का अनादर, मौलवी का रिश्तेदार गिरफ्तार

0

 

दिल्ली

पंजाब में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे संप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिशें तेज होती जा रही है।  अभी तक तो महौल खराब करने के लिए सिखों के पवित्र ग्रंथ का ही अनादर किया जा रहा था लेकिन अब मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान का भी अनादर किया जाने लगा है। पंजाब के संगरूर जिले के एक गांव में स्थित एक मस्जिद में पवित्र कुरान के कथित अनादर की घटना सामने आई है । पुलिस ने इस मामले में मस्जिद के मौलवी के साले को गिरफ्तार किया है ।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव 2017: पत्नी नहीं खुद अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

पुलिस ने आज बताया कि घटना कल सुमान क्षेत्र के महलान चौक गांव में हुई । पवित्र पुस्तक के 100 से अधिक पन्ने मस्जिद परिसर में फटे हुए पाए गए । बाद में इन पन्नों को मुस्लिम परंपरा के अनुरूप दफन कर दिया गया ।

इसे भी पढ़िए :  वादे पूरे नहीं करने के कारण मोदी का पंजाब में विरोध करेगा भारतीय किसान यूनियन-एकता

पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी इसरार मोहम्मद को गिरफ्तार कर मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि इस घटना को इसरार ने अंजाम दिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मामले के शिकायतकर्ता मौलवी मोहम्मद मुस्तफा का साला है । आरोपी ने घटना को कथित तौर पर अपनी बहन मोहसीना बेगम और जीजा मौलवी मुस्तफा से बदला लेने के लिए अंजाम दिया था। आरोपी पहले अपनी बहन और जीजा के साथ मस्जिद में ही रहता था ।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी पर लालू फैमिली का ट्विटर अटैक, नवाज शरीफ को बताया मोदी का 'बिरयानी मित्र'

पुलिस ने कहा, ‘‘इसरार बुरी संगत में पड़ गया और मादक पदार्थ लेना शुरू कर दिया । इस कारण उसकी बहन और जीजा ने उसे पीट दिया तथा तीन..चार महीने पहले उसे मस्जिद छोड़ने पर विवश होना पड़ा ।’’