सिद्धू की पार्टी भगोड़ों और दलबदलुओं का समूह: बादल

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा बनायी गई ‘आवाजे पंजाब’ पार्टी को ‘‘भगोड़ों और दलबदलुओं के समूह’’ के तौर पर खारिज करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपनी मातृ पार्टी को ‘‘धोखा’’ दिया हो वे कभी भी राज्य और उसके लोगों के प्रति निष्ठावान नहीं हो सकते।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी में वापसी की कोशिश नहीं करूंगा, पूरी पार्टी अखिलेश के साथ है - रामगोपाल

बादल ने कहा कि सिद्धू तथा परगट सिंह सहित उनके सहयोगियों की पंजाब के कल्याण के लिए कभी भी कोई दृष्टि या प्रतिबद्धता नहीं रही है। उन्होंने राज्य स्तरीय एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा कि ऐसे लोगों से कुछ भी उम्मीद नहीं की जा सकती, जिन्होंने सत्ता के लोभ के लिए अपनी पार्टियों की पीठ में छुरा घोंपा हो।

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ डुबा सकते हैं यूपी में बीजेपी की नैया, बागी हुए योगी की पार्टी 64 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

राज्य सरकार पर सिद्धू के हमले पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए बादल ने सवाल किया कि उन्होंने तब मुद्दे क्यों नहीं उठाये जब वह और उनकी पत्नी सरकार का हिस्सा थे।

इसे भी पढ़िए :  गोवा: AAP के 'ईमानदार' सीएम कैंडिडेट एल्विस गोम्स को भ्रष्टाचार के आरोप में ACB ने किया तलब