वीडियो में देखें मनसे की गुंडागर्दी, फेरीवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

0
राज ठाकरे

एक बार फिर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चर्चा में है। MNS ने घाटकोपर इलाके में फल बेचने वाले उत्तर भारतीयों के साथ गुंडागर्दी कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया और इतना ही नहीं फल वालो को दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह पीटा। नीचे दिए वीडियो में देखें कैसे फल वालो के गैर-मराठी होने की वजह से इन फल वालों के ठेले पलट दिए।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश में शीला होंगी कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार

आपको बता दे इससे पहले भी MNS की ओर से यूपी, बिहार, और दिल्ली के आए लोगों के साथ मराठी में बात नहीं कर पाने की वजह से बदसलूकी की थी। और कहा था कि अगर वह मराठी में बात नहीं करेंगे तो उनके साथ ऐसा ही सलूक किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  एलजी ही हैं दिल्ली के ‘बॉस’,  केजरीवाल को HC से बड़ा झटका, HC ने कहा एलजी का हर फ़ैसला माने केजरीवाल