एक बार फिर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चर्चा में है। MNS ने घाटकोपर इलाके में फल बेचने वाले उत्तर भारतीयों के साथ गुंडागर्दी कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया और इतना ही नहीं फल वालो को दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह पीटा। नीचे दिए वीडियो में देखें कैसे फल वालो के गैर-मराठी होने की वजह से इन फल वालों के ठेले पलट दिए।
आपको बता दे इससे पहले भी MNS की ओर से यूपी, बिहार, और दिल्ली के आए लोगों के साथ मराठी में बात नहीं कर पाने की वजह से बदसलूकी की थी। और कहा था कि अगर वह मराठी में बात नहीं करेंगे तो उनके साथ ऐसा ही सलूक किया जाएगा।