बाड़मेर में अभ्यास के दौरान मिग-21 फाइटर प्लेन क्रैश, बाल बाल बचे पायलट

0
मिग- 21
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली:

राजस्थान में उत्तरलाई एयरबेस से 5 किमी दूर मगने की ढाणी गांव के पास वायुसेना का मिग- 21 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन ढाणी के पास बने एक पानी के टंकी के पास क्रैश हुआ। खराबी का पता चलते ही पायलट घटना से 3 किमी दूरी पर पैरीशूट के जरीए सुरक्षित उतर गए थे। गांव में प्लेन क्रैश से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई है। मौके पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  70 साल के बुजुर्ग को गर्लफ्रेंड कर रही थी ब्लैकमेल, पढ़िए फिर क्या हुआ

शनिवार को बाड़मेर जिले के उत्तरलाई एयर बेस से मिग-21 ने अभ्यास उड़ान भरी थी। लेकिन थोड़ी देर में इस प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई और फाइटर जेट में आग लग गई और यह गोता खाने लगा। खतरा देख दोनों पायलटों ने विमान को आबादी क्षेत्र से दूसरी तरफ मोड़ दिया और बाड़मेर से निकल कर शिवकर रोड की तरफ निकल गए। शिवकर रोड के ऊपर हादसे से पहले ही पायलट प्लेन से सुरक्षित पैराशूट के जरिए कूद गए। इसके बाद बेकाबू हुआ प्लेन जोरदार धमाके के साथ एक खेत में बने पानी के टांके के पास जा गिरा।

इसे भी पढ़िए :  शराब माफियाओं की अब खैर नहीं, मेरठ में बरामद हुई एक करोड़ की अवैध शराब
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse