5 साल की मासूम का दर्द, ‘पापा बहुत गंदे हैं, मुझे सिगरेट से जलाते हैं’

0
पापा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अक्सर बच्चे अपने पापा से बेहद करीब होते हैं कई बार जब मां पिटाई करती है ंतो बच्चे पिता से शिकायत लगाते हैं। पिता बच्चों को चलना सिखाता है। दिन रात कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों को बड़ी से बड़ी सुविधाएं मुहैया कराता है। लेकिन आज जिस कलयुगी बाप की कहानी हम आपको बता रहे हैं। जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। जी हां इंदौर से भी एक ऐसे ही वहशी पिता की करतूत सामने आई है जो अपना पांच साल की बच्ची के लिए दरिंदा बन गया।

इसे भी पढ़िए :  एआर रहमान भी जल्लीकट्टू के समर्थन में रखेंगे उपवास, रजनीकांत और कमल हासन पहले ही कर चुके हैं ऐलान

आईबीएन सेवन की खबर के मुताबिक इस 5 साल की मासूम के चेहरे पर पिटाई के निशान किसी अनजान शख्स की वजह से नहीं पड़े हैं बल्कि इसकी वजह बच्ची का पिता पंकज है। केजी में पढ़ने वाली यह बच्ची अपने पापा की सनक का ऐसी शिकार बनी कि इसे सुनकर आप की भी रूह कांप जाए। यह दरिंदा ना सिर्फ मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटता था बल्कि उसे सिगरेट से भी जलाता था।

इसे भी पढ़िए :  महिला जज की मौत पर गहराया रहस्य, पोस्टमार्टम में मिले पिटाई के जख्म

पूरी कहानी पढ़ने के लिए अगली स्लाइड में जाएं और वीडियो में देखिए एक और पिता का खौफनाक चेहरा, जिसने हैवानियत की हदों को पार कर अपने मासूम को जमकर पीटा, NEXT बटन पर क्लिक करें –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  हिंदू लड़की-मुस्लिम प्रेमी: हिंसा में मुस्लिम शख्स की हत्या, हिंदू युवा वाहिनी के 6 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज