कावेरी जल विवाद: कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच तनाव बढ़ा, गोलीबारी में एक की मौत

0
कावेरी जल विवाद
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

दिल्ली:

कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक में आज पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ। इस विवाद से कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच तनाव बढता जा रहा है और हिंसा हो रही है।

उच्चतम न्यायालय द्वारा कावेरी नदी के जल को लेकर अपने आदेश में संशोधन के बाद आज बेंगलुरू तथा कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई जबकि तमिलनाडु में भी कई जगह गड़बड़ी पैदा की गयी।

इसे भी पढ़िए :  डॉ. कफील खान को किया गया सस्पेंड

पुलिस ने उस समय गोली चलाई जब भीड़ ने राजागोपाल नगर थाना क्षेत्र के हेग्गनहल्ली में एक गश्ती वाहन पर हमले का प्रयास किया। गुस्साई भीड़ ने तमिलनाडु के पंजीकरण वाली बसों और ट्रकों में आग लगा दी।

इसे भी पढ़िए :  ‘मेरी बेटी को जबरन मुसलमान बनाया गया’

लक्ष्मी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रबंध निदेशक डाक्टर गिरिधर ने आज रात कहा, ‘‘र्छे लगने पर दो लोगों को यहां लाया गया था। एक के र्छे दिल के पास लगे थे जिसकी मौत हो गई। अन्य को चोट दायीं जांघ पर लगी है जिसका आपरेशन किया जा रहा है।’’ उच्चतम न्यायालय ने पांच सितंबर के आदेश में संशोधन करते हुए कर्नाटक से आज कहा कि 20 सितंबर तक तमिलनाडु के लिए वह कावेरी नदी से कम मात्रा में यानी 12,000 क्यूसेक पानी छोड़े। इसके बाद भीड़ ने तमिलनाडु की नंबर प्लेट वाले कम से कम 30 वाहनों में आग लगा दी।

इसे भी पढ़िए :  कावेरी जल विवाद: कर्नाटक में हिंसा से 20-25 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse