कावेरी जल विवाद: कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच तनाव बढ़ा, गोलीबारी में एक की मौत

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

हिंसा से बेंगलुरू में दहशत पैदा हो गई और शहर में 14 सितंबर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई।

सलेम में मुख्यालय वाली ‘केपीएन टूअर्स एंड ट्रेवर्ल्स लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक राजेश नटराजन ने दावा किया कि चेन्नई में उनकी 40 बसों में आग लगाई गई।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता की बीमारी के बाद पनीरसेल्वम ने कैबिनेट की पहली बैठक, कावेरी जल विवाद पर चर्चा

आगजनी की घटनाएं ऐसे समय हुई जब पुलिस ने कहा कि उसने 15 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती करके पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है तथा कर्नाटक प्रदेश रिजर्व पुलिस, सिटी आम्र्ड रिजर्व पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, क्विक रिएक्शन टीम, विशेष बल, सीआईएसएफ और आईटीबीपी के जवान मोर्चा संभाल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  युद्ध की आशंका: भारत-पाक ने एक-दूसरे के उच्चायोग के अधिकारी को देश छोड़ने को कहा

बिगड़ती स्थिति को देखते हुए केन्द्र ने आरएएफ की 10 कंपनियां कर्नाटक भेजी हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नाटक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियांे को आज रात फोन किया और उन्हें केन्द्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़िए :  कावेरी जल विवाद: कर्नाटक में हिंसा से 20-25 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse