असंगठित ग्रामीण क्षेत्र में पूरी तरह नहीं पहुंचे हैं बैंक: राष्ट्रपति

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार(23 अगस्त) को कहा कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण के 46 साल बाद भी असंगठित ग्रामीण क्षेत्र तक संस्थागत रिण पूर्ण रूप से नहीं पहुंच पाया है। मुखर्जी ने कोलकाता में बंधन बैंक की पहली वषर्गांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बैंकों के राष्ट्रीयकरण के 46 बरस बाद भी बैंक शाखाओं का विस्तार और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना, संस्थागत कर्ज असंगठित ग्रामीण क्षेत्र की जरूरत को पूर्ण रूप से पूरा करने में कामयाब नहीं रहा है।

इसे भी पढ़िए :  रामजस कॉलेज विवाद: मारपीट के आरोप में ABVP के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार, गुरमेहर को धमकी देने वालों पर FIR

मुखर्जी ने बंधन बैंक के सूक्ष्म वित्त रख की सराहना की। यह पूर्वी भारत में आजादी के बाद स्थापित पहला निजी क्षेत्र का बैंक है। राष्ट्रपति ने भरोसा जताया कि रिजर्व बैंक के नए गवर्नर उर्जित पटेल तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली प्रभावी तरीके से भारतीय अर्थव्यवस्था का दिशानिर्देशन करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के समर्थन में उतरे सपा नेता अमर सिंह

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन ने कहा कि अब केंद्रीय बैंक खुद विनियम से मुक्त हो रहा है। ऐसे में अब वृद्धि के लिए ठोस प्रबंधन नीतियों को अपनाने का काम बैंकों को करना है। बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी सी एस घोष ने बताया कि पहले साल में बैंक ने 30 राज्यों में 701 शाखाएं स्थापित की हैं।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: ...कहीं चंद रुपयों के लिए लाइनों में दम तोड़ते लोग, तो कहीं महफिल में उड़ते 2000 के नए नोट