राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देहरादून पहुंचे, जाएंगे केदारनाथ

0
राष्ट्रपति प्रणब

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने तीन दिन के उत्तराखंड प्रवास पर आज देहरादून पहुंचे। इस दौरान वह भगवान शिव के धाम केदारनाथ जाने के अलावा हरिद्वार में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति मुखर्जी ने यहां पहुंचने के बाद राजपुर रोड स्थित प्रेसीडेंट बाडीगार्ड में जीर्णोद्धार किये गये राष्ट्रपति आशियाना भवन का उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़िए :  सेना को चुस्त व परिस्थिति के अनुकूल ढल सकने वाले नेताओं की आवश्यकता: राष्ट्रपति

उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल और राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुखर्जी ने आशियाना परिसर में रूद्राक्ष का एक पौधा भी लगाया। उसके बाद उन्होंने जीर्णोद्धार किये गये आशियाना भवन का मुआयना किया।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति को मिलेंगे 5 लाख रुपए महीना, फिलहाल कैबिनेट सेक्रेट्री से भी कम है वेतन

इस इमारत का निर्माण मूल रूप से राष्ट्रपति के बाडीगार्ड के कमांडेंड बंगले के लिये किया गया था और पिछले कई सालों से उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था। लेकिन अब मुखर्जी की पहल पर उसका जीर्णोद्धार किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा है आतंकवाद: राष्ट्रपति