दिल्ली
बिहार में गंगा सहित अन्य नदियों में हाल में आयी बाढ से अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 23.71 लाख आबादी प्रभावित है।
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाल में आयी बाढ से 12 भोजपुर जिला में, 6 वैशाली में, 2 भागलपुर में और एक.एक बक्सर और लखीसराय में मौत हुई है।
गौरतलब है कि गत 14 अगस्त के पूर्व बिहार में महानंदा, बखरा, कंकई, परमार, कोसी एवं अन्य नदियों में आई बाढ से राज्य के कुल 14 जिले पूर्णियां, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, सहरसा, सुपौल, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर एवं सारण जिला बाढ से प्रभावित हुए थे और 95 लोगों की जान गयी थी पर धीरे धीरे जलस्तर में कमी आने से कल तक इन जिलों में बाढ की स्थिति समाप्त हो गयी थी।
बिहार में इन दिनों गंगा नदी के बढ़े हुए जल स्तर एवं तेज जल प्रवाह के कारण बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर एवं कटिहार जिलों में कमोबेस बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। पटना, वैशाली, भोजपुर एवं सारण जिला के दियारा क्षेत्र बाढ़ से अधिक प्रभावित हैं।
इन जिलों के 59 प्रखंडों के कुल 1115 गांव की 23.71 लाख आबादी बाढ से प्रभावित हुई है जिनमें से एक लाख 7 हजार लोग 179 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।
बिहार में फिर से आई बाढ़ से प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रभावित लोगों को दियारा क्षेत्र से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में लाया जा रहा है, जहां उनके लिए भोजन, पीने का पानी, महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वास्थ्य जांच, जरूरी दवाएं, साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।
बाढ प्रभावित इलाकों में 1507 नावों का परिचालन किया जा रहा है तथा एनडीआरएफ 9 टीमें और एसडीआरएफ की 11 टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं।