रामदेव के शिष्य बालकृष्ण के पास 25,000 करोड़ की संपत्ति, कहां से आई ये बेशुमार दौलत ?

0
बालकृष्ण
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

मल्टीनेशनल कंपनियों की नींद उड़ाने वाली बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के प्रमोटर और बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य बालकृष्ण देश के टॉप अमीरों की सूची में शामिल हो गए हैं। 339 भारतीयों की ‘इंडिया रिच लिस्ट-2016’ में उन्हें 25वें नंबर पर रखा है। आपको बता दें कि बालकृष्ण का नाम अब देश के सबसे अमीर सीईओ की सूची में भी शुमार हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 11 जुलाई को विपक्ष की बैठक

इस बात का खुलासा हुआ हुरून की रिपोर्ट में। दरअसल हुरून एक चीनी मैग्जीन है, जिसने हाल ही में भारत के टॉप मोस्ट अमीरों का सर्वे किया था। इस सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया कि पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण के पास अथाह दौलत का अंबार लगा है। हुरूऩ की रिपोर्ट के मुताबिक बालकृष्ण के पास 25 हजार 600 करोड़ की संपत्ति है।

इसे भी पढ़िए :  गड़बड़ी करने वाले बैंक कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, पीएम मोदी ने 500 बैंकों में कराया स्टिंग

दिलचस्प बात ये है कि एफएमसीजी की ग्रोथ रेट 11 फीसदी है जबकि पतंजलि की ग्रोथ रेट 150 फीसदी तक पहुंच चुकी है। यहां हम आपको बता दें कि पतंजलि के 94 फीसदी शेयर बालकृष्ण के पास हैं। जबकि बाबा रामदेव पतंजलि के ब्रांड एम्बेस्डर और प्रमोटर हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: ‘ब्लैक डे’ पर सरकार का पलटवार, कहा- ‘कालाधन समर्थन दिवस' मना रहा विपक्ष

बालकृष्ण की संपत्ति से जुड़े हैरतंगेज़ तथ्य पढ़ने के लिए अगले स्लाइड में जाएं, next बटन पर क्लिक करें।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse