Use your ← → (arrow) keys to browse
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बडा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 23 और प्रान्तीय सिविल सेवा सेवा के 13 वरिष्ठ अधिकारियों समेत 153 अधिकारियों का तबादला कर दिया।
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें संध्या तिवारी को डीएम गोरखपुर, बी. चंद्रकला को डीएम मेरठ, चंद्रपाल सिंह को डीएम मैनपुरी, शंभू नाथ को डीएम एटा, भूपेंद्र चौधरी को डीएम संभल, पवन को डीएम बदायूं, सुरेश कुमार को डीएम संत कबीर नगर, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर बस्ती, जगतराज को डीएम बिजनौर बनाया गया है।
अगले स्लाइड में पढ़ें किस-किस अधिकारी को कहां-कहां पदभार मिला, next बटन पर क्लिक करें।
Use your ← → (arrow) keys to browse