J&K: उरी के बाद अब PDP नेता के घर आतंकी हमला, सुरक्षाकर्मियों से छीने AK-47   

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। रविवार(18 सितंबर) तड़के कश्मीर में सीमा से सटे उरी में आतंकियों ने आर्मी कैंप पर खौफनाक हमला कर दिया। जिसकी वजह से 17 सैनिक शहीद हो गए और 20 गंभीर रूप से जख्मी हैं, वहीं देर रात आतंकियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) नेता जावेद अहमद शेख के घर पर धावा बोल दिया और सुरक्षाकर्मियों के चार एके-47 राइफल छीन कर फरार हो गए।

इसे भी पढ़िए :  परेश रावल बोले, पत्थरबाजों की जगह अरुंधति रॉय को सेना की जीप पर बांध दिया जाएं

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दयालगाम स्थित वकील जावेद अहमद शेख के आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकमियों पर छह-आठ आतंकवादियों ने रविवार(18 सितंबर) को रात साढ़े नौ बजे के करीब हमला किया और उनकी चार एके राइफल छीन पर फरार हो गए।

इसे भी पढ़िए :  जाते-जाते केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा गए नजीब जंग, AAP के खिलाफ सीबीआई को सौंपे 7 मामले, केस दर्ज

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान करने के लिए दक्षिण कश्मीर में चेतावनी जारी कर दी गई है। घाटी में पिछले 10 सप्ताह से जारी अशांति के बीच पुलिासकर्मी से हथियार छीनने की यह पांचवीं घटना है।

इसे भी पढ़िए :  हाफ़िज सईद को कश्मीर ने बनाया ‘भिखारी’