फिनलैंड से लौटते ही मनीष सिसोदिया पर एलजी ऑफिस के बाहर स्याही से हमला

0
मनीष

फिनलैंड दौरे के बाद एलजी नजीब जंग के वापस बुलाने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उनसे मिलने सोमवार सुबह राजभवन पहुंचे थे। जब सिसोदिया एलजी से मिलकर वापिस लौट रहे थे तो किसी व्यक्ति ने उनपर सियाही फेंक दी।

सिसोदिया ने इस घटना पर कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार है जो जनता के हेल्थ और एजुकेशन पर काम कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा की घटिया राजनीति है। इनसे कुछ नहीं हो रहा तो हम पर खुन्नस निकाल रहे हैं और सारे मुद्दों को डायवर्ट कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  फ्रांस हमले के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर जताया शोक

करावल नगर निवासी बृजेश शुक्ला नाम के व्यक्ति ने स्याही फेंकने की जिम्मेदारी लेकर कहा कि जनता के पैसे से फिनलैंड में मजे उड़ा रहे थे बस सिर्फ इसी का गुस्सा था। मैं किस पार्टी से हूं इसका कोई मतलब नहीं हैं, बृजेश ने आगे कहा कि लोगों की समस्याएं सुनने के बजाय सिसोदिया समुद्र किनारे फोटो खिंचा रहे थे और विदेश घूम रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर के NIT कैंपस में गैर कश्मीरी छात्रों पर पत्थरों से हमला

यह घटना एलजी हाउस के ठीक बाहर हुई उसके बावजूद अब तक इस घटना पर एलजी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है गौरतलब है कि इस व‌‌िवाद की शुरुआत आप के मंत्र‌ियों के व‌िदेश दौरे से हुई। एलजी ने फैक्स भेजकर ‌स‌िसोद‌िया को तुरंत वापस बुलाया था। जिसके बाद सिसोदिया दिल्ली वापिस आए।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी के डांटने पर पती ने कहा तलाक तलाक तलाक, इस्लामिक जानकारों ने भी किया मंजूर