एटीएम की कैश वैन लेकर ड्राइवर फरार, वैन में थे 1 करोड़ 37 लाख रुपए

0
कैश वैन
प्रतिकात्मक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बेंगलूरु में बुधवार को एक ड्राइवर द्वार कैश वैन लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। कैश वैन में एक करोड़ 37 लाख रुपए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ‘वारदात बेंगलूरु के केजी रोड की है। वैन में एक लाख 37 हजार रुपए थे। ड्राइवर कैश के साथ ही वैन को भी लेकर फरार हो गया।’ वैन में बैंक ऑफ इंडिया के लिए कैश लाया जा रहा था। वैन सुरक्षा एजेंसी लॉजी की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नोटबंदी के ऐलान के बाद से ऐसी और भी कई घटनाएं सामने आई हैं। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने का ऐलान आठ नवंबर को किया था। इसके बाद से कैश के लिए मारामारी मच गई थी। बैंकों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस ऐलान के साथ ही पीएम मोदी ने बैंकों और एटीएम से पैसा निकालने की भी सीमा तय कर दी थी।

इसे भी पढ़िए :  अब SBI ने भी ATM चार्ज में की बढ़ोतरी, जानिए अब कितनी ढीली होगी आपकी जेब

पिछले सप्ताह असम में एक कैश वैन पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। इसमें  एक की की मौत हो गई थी और वैन में रखा पूरा कैश लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इसका शक उल्फा उग्रवादियों पर किया था।

इसे भी पढ़िए :  सीएम हरीश रावत की सभा में आधे घंटे तक जमीन पर तड़पता रहा बुजुर्ग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse