क्राइम पेट्रोल से सीख लेकर एक शख्स ने 5 लोगों मार डाला

0
क्राइम पेट्रोल
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

अक्सर टीवी शो क्राइम पेट्रोल हर स्टोरी के साथ एक संदेश देता है, जुर्म नहीं करने और सावधान रहना का। लेकिन एक शख्स ने शो से सीख लेकर पांच लोगों की हत्या कर दी। आरोपी ने सीरीयल से खून को अंजाम कैसे देते हैं इसके तरीके सीखे, और फिर उसने यह चौंकाने वाले घटना को अंजाम दिया। लेकिन, हर आरोपी की तरह इस शख्स ने भी सबूत छोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

दरअसल, राजन पर आरोप है कि उसने संपत्ति के बंटवारे से नाराजगी के बाद अपने भाई के साथ भतीजों और भतीजियों समेत पांच लोगों की हत्या कर दी।  परिवार में मारे गए बड़ा भाई मोहर्रम और उसका परिवार टीनशेड में रहता था। उसी मकान के बाकी हिस्सों में मंझला भाई मुन्ना और छोटा भाई राजन भी पत्नी और बच्चों समेत रहते हैं। इस बीच परिवार में संपत्ति विवाद पर बहस छिड़ गई और गुस्साए राजन ने यह कदम उठा लिया। 

इसे भी पढ़िए :  सपा दंगल: मुलायम का 'अमर' प्रेम बरकरार, सुलह की कोशिश में लगे हैं आजम
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse