दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ FIR दर्ज, नियुक्ति में धांधली का आरोप

0
स्वाति मालीवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्ति में धांधली वाले एक मामले में बुरी तरह फंसती जा रही हैं। स्वाति मालीवाल के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत FIR दर्ज की है। इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की एक टीम के अधिकारियों ने गैर-कानूनी भर्तियों की एक शिकायत के सिलसिले में स्वाति मालीवाल से पूछताछ की थी।

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांच सदस्यीय एसीबी अधिकारियों की टीम सुबह 11 बजे स्वाति मालीवाल से पूछताछ के लिए दिल्ली महिला आयोग पहुंची। एसीबी ने पिछले सप्ताह स्वाति मालीवाल को एक नोटिस भेजा था जिसमें उन्हें बताया गया था कि उनसे 19 सितंबर को पूछताछ की जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  प्रशांत भूषण ने कहा, राफेल सौदा मोदी सरकार के लिए 'बोफोर्स' साबित होगा

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल पर दिल्ली महिला आयोग में अवैध तरीके से 85 आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं व पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों को अस्थायी तौर पर नौकरी पर रखने के आरोप है। इस मामले में दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज की। इससे पहले सोमवार को एसीबी ने आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेसी नेताओं ने लगाया था पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज़

एसीबी की पांच अधिकारियों की टीम ने आईटीओ स्थित आयोग के कार्यालय में जाकर करीब दो घंटे से अधिक समय तक मालीवाल से पूछताछ की। टीम ने उनसे कुल 27 सवाल पूछे। एसीबी के मुखिया विशेष आयुक्त मुकेश कुमार मीणा ने इसकी पुष्टि की है। पूछताछ के दौरान मालीवाल को कुछ सवालों की सूची सौंपी है और उन्हें लिखित में जवाब देने को कहा गया है। जिस पर उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम के समर्थन में साधुओं के साथ रामदेव, कहा- नोटबंदी का विरोध करना देशद्रोह

2 घंटे के चली पूछताछ के बाद स्वाति मालीवाल ने क्या कहा – जानने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse