जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सीमा पार बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार की सुबह एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शख्स अखनूर के राजपुरा इलाके में लगी तारंबदी को पार करने की कोशिश कर रहा था। आपको बता दे सेना पिछले दो दिनों से उरी में घुसपैठ के विरोध में अभियान चला रही है, जिसमें एक सैनिक शहीद भी हो गया। दरअसल, उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद से ही एलओसी के आसपास तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए उरी और नौगाम में अभियान जारी है।