कर्नाटक में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या, रंजिश और साजिश के बीच उलझी मर्डर मिस्ट्री

0
कर्नाटक

कर्नाटक में मंगलुरू के पास सुलिया में आज दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस के एक 52 साल की नेता इस्माइल सुलिया की कथित रूप से निर्मम हत्या कर दी। भाषा के हवाले से खबर है कि  इस्माइल सुलिया इरानाडू में एक मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद अपनी कार के पास जा रहे थे जब बदमाशों ने उनपर छुरे से हमला किया। इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: गाजियाबाद के वसुंधरा में हिंडन नहर में डूबने से 10 साल के मासूम की मौत

इस्माइल नेल्यामजालू स्थानीय करावली वलाया यानी तटीय इकाई की कांग्रेस अल्पसंख्यक शाखा के अध्यक्ष थे। पुलिस ने कहा कि इस्माइल सुलिया और उनकी पत्नी पर दो साल पहले भी जानलेवा हमला किया गया था। पुलिस को शक है कि यह हमला पहले की घटना की कड़ी हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  'गोवा और मणिपुर में बीजेपी को सरकार बनाने का हक नहीं, ये जोड़-तोड़ गलत है'- पी. चिदंबरम

पुलिस ने बताया कि ये कोई व्यक्तिगत मामला हो सकता है और फिलहाल इसका कोई सांप्रदायिक पहलू सामने नहीं आया है। बहरहाल हत्या की जांच चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  वायरल वीडियो में जाकिर की तारीफ करते दिखे दिग्विजय