डिग्री है पर नौकरी नहीं, ‘मोदी जी मुझे मौत की इजाजत दो’

0

ये कहानी है मध्य प्रदेश की रहने वाली दिव्यांग लक्ष्मी यादव की। दिव्यांगता से जूझ रहीं लक्ष्मी यादव को अब जीने की चाह नहीं रही। लेकिन ऐसा क्या हुआ जो लक्ष्मी ने अपनी जिंदगी को खत्म करने का मन बना लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी। इतना ही नहीं लक्ष्मी ने पीएम के अलावा उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी इस बाबत खत लिखा है।

इसे भी पढ़िए :  रेलवे की इस हरकत से गुस्साई अदालत ने स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को कर दिया किसान के नाम, पढ़ें पूरी खबर

24laxmiyadavnew

खत में लक्ष्मी ने लिखा है कि, मैंने एम. फिल और एलएलएम की डिग्री हासिल की है, इसके बावजूद मुझे कोई नौकरी का अवसर नहीं मिल सका है।

इस पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें मदद का भरोसा दिया है। सारंग ने उन्हें वाउचर्स का ऑफर दिया है, जिसके जरिए वह सरकारी नौकरी पा सकती हैं। यही नहीं भविष्य में लक्ष्मी की परमानेंट जॉब की चिंता करने की भी बात कही। सारंग ने कहा, ‘यदि वह बैंक की प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग करना चाहती हैं तो उसके लिए भी मैं मदद करने के लिए तैयार हूं।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से पीएम मोदी के लिए उर्दू में लिखे संदेश के साथ आया गुब्बारा!