रिश्वत लेने के मामले में फंसे कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल ने मंगलवार को अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली है। इससे पहले उनकी पत्नी और बेटी ने भी खुदकुशी कर ली थी।
कॉर्पोरेट अफेयर मंत्रालय में डीजी के पद पर तैनात IAS अधिकारी बीके बंसल दिल्ली के नीलकंठ अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे। गौरतलब है कि बंसल को कुछ समय पहले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था जिसके बाद उनकी बीवी और बेटी ने फांसी लगा ली थी। और अब एक महीने बाद डीजी और उनका बेटा उनके निवास स्थान पर फांसी पर लटके पाये गए।
रिश्वत लेने के आरोप में बंसल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था और उनके साथ दो और लोगों को भी हिरासत में लिया गया था। बंसल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सीबीआई ने बंसल के दिल्ली स्थित 6 और मुंबई स्थित 2 ठिकानों पर छापे मारकर अन्य आपत्तिजनक चीजों के अलावा लगभग 54 लाख रुपये भी बरामद किए थे।