राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देहरादून पहुंचे, जाएंगे केदारनाथ

0
राष्ट्रपति प्रणब

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने तीन दिन के उत्तराखंड प्रवास पर आज देहरादून पहुंचे। इस दौरान वह भगवान शिव के धाम केदारनाथ जाने के अलावा हरिद्वार में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति मुखर्जी ने यहां पहुंचने के बाद राजपुर रोड स्थित प्रेसीडेंट बाडीगार्ड में जीर्णोद्धार किये गये राष्ट्रपति आशियाना भवन का उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़िए :  असंगठित ग्रामीण क्षेत्र में पूरी तरह नहीं पहुंचे हैं बैंक: राष्ट्रपति

उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल और राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुखर्जी ने आशियाना परिसर में रूद्राक्ष का एक पौधा भी लगाया। उसके बाद उन्होंने जीर्णोद्धार किये गये आशियाना भवन का मुआयना किया।

इसे भी पढ़िए :  नोएडा एक्सटेंशन के निवासियों के लिए राहत की खबर, जल्द ही होगा इनका अपना पिन कोड

इस इमारत का निर्माण मूल रूप से राष्ट्रपति के बाडीगार्ड के कमांडेंड बंगले के लिये किया गया था और पिछले कई सालों से उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था। लेकिन अब मुखर्जी की पहल पर उसका जीर्णोद्धार किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बंगाल विधानसभा में हंगामा, नेता विपक्ष को अस्‍पताल ले जाना पड़ा