सुसाइड नोट में बीके बंसल ने लिखा- CBI ने किया टॉर्चर

0
बीके बंसल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री में एक्स डायरेक्टर जनरल बीके बंसल और उनके बेटे ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। बंसल के सूइसाइड नोट में सीबीआई अफसरों पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए गए हैं। बंसल मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स में अडिशनल सेक्रटरी रैंक के अफसर थे। उन्हें सीबीआई ने इस साल 16 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उन पर एक फार्मा कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप था।

इसे भी पढ़िए :  कार्ति चिदंबरम को सीबीआई के सामने पेश होने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

सीबीआई ने कहा है कि अगर जांच के दौरान यह पाया गया कि नियमों का उल्लंघन हुआ है तो संबंधित सीबीआई अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीबीआई ने सूइसाइड नोट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हमने आरोपों की जांच करने का फैसला किया है।’

इसे भी पढ़िए :  कर्नाटक में डीएसपी ने की खुदकुशी, मंत्री को ठहराया जिम्मेदार

बंसल और उनके बेटे के लिखे गए सूइसाइड नोट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सात पेज के सूइसाइड नोट में इस बात की जानकारी दी गई है कि किस तरह 18 और 19 सितंबर की दरमियानी रात को महिला सीबीआई अफसरों ने कथित तौर पर बंसल की पत्नी को मारा-पीटा। बंसल के नोट में लिखा है कि एक डीआईजी रैंक के सीनियर ऑफिसर ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। साथ में धमकी दी कि उनके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  केरल के 10 हजार प्राइमरी स्कूल में होंगी इंटरनेट सुविधाएं
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse