J&K: सुरक्षा बलों ने सीमा पर दो पाकिस्तानी नागरिकों को किया गिरफ्तार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अस्तीला निवासी एक व्यक्ति और पाक के कब्जे वाले कश्मीर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार(1 अक्टूबर) को नियमित गश्त के दौरान सुरक्षा बलों ने 32 साल के एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में शाम घूमते देखा था।

इसे भी पढ़िए :  भारत 8 प्रतिशत की दर से तरक्की कर सकता है तो अमेरिका क्यों नहीं: ट्रंप

उसकी पहचान अबू बकर के रूप में की गई है, जो पाकिस्तान के अस्तीला का रहने वाला है। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, जानिए क्या है यात्रा की वजह?

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शाम ही सेना ने पुलिस के साथ मिलकर 41 साल के एक पीओके निवासी को पुंछ के सुजैन सेक्टर से गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़िए :  ...जब बग्घी पर सवार होकर बारात ले पहुंची दुल्हन

उसकी पहचान मोहम्मद राशिद खान के रूप में की गई है। उससे पूछताछ की जा रही है। पिछले एक हफ्ते में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं।