हुंडई ने बाजार से वापस मंगायी सभी इयॉन कारें, जानिये क्या थी वजह

0
इयॉन कार्स
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी इयॉन कार्स की 7,657 इकाइयों को बाजार से वापस मंगाया है। दरअसल कंपनी की इन कारों के क्लच और बैटरी केबल में गड़बड़ी पाई गई है। कंपनी के एंट्री मॉडल की ये कारें साल 2015 के जनवरी महीने में बनाई गई थीं। जिन्हे अब वापस मगाया गया है। कंपनी इन्हें ग्राहकों से वापस लेकर मुफ्त में ठीक करेगी। इसके पहले वर्ष 2014 में कंपनी ने अपनी 2,437 सांता फे गाड़ियां वापस ली थीं।

इसे भी पढ़िए :  अब तक 36 लाख से अधिक जीएसटी रिटर्न दाखिल

हुंडई मोटर इंडिया ने बयान में कहा, “कंपनी ने जनवरी, 2015 में विनिर्मित इयॉन कारों के क्लच केबल फाउलिंग तथा बैटरी केबल के निरीक्षण और जांच के लिए इन्हें वापस मंगाया है। इनकी गड़बड़ियों को कंपनी मुफ्त में दुरुस्त करेगी।” कंपनी ने कहा कि इन कारों के ग्राहकों को अलग से इसके बारे में सूचित किया जाएगा और क्लच केबल फाउलिंग का निरीक्षण किया जाएगा और बैटरी केबल यदि क्षतिग्रस्त हुई तो उसे बदला जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  इंतजार खत्म! मुकेश अंबानी नेे लॉन्च किया रिलायंस जियो 4G, क्यों सबसे अलग है ये फोन ?

अगली स्लाईड में पढ़े कंपनी ने शुरू किया रिकॉल के लिए सर्विस कैंपेन।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse