डेंगू-चिकनगुनिया पर SC की फटकार के बाद जंग से मिले केजरीवाल

0
नजीब जंग
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। वेक्टर जनित बीमारियों के प्रसार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद करने की सुप्रीम कोर्ट की फटकार के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और कैबिनेट मंत्री सत्येन्द्र जैन बुधवार(5 अक्टूबर) को उपराज्यपाल नजीब जंग से मिले तथा डेंगू और चिकुनगुनिया का साथ मिलकर मुकाबला करने पर सहमति जताई।

इसे भी पढ़िए :  कावेरी जल विवाद: SC ने कर्नाटक-तमिलनाडु से कहा ‘जीओ और जीने दो’

इस मुद्दे को लेकर अक्सर उपराज्यपाल पर निशाना साधने वाले केजरीवाल और जंग के बीच चार महीने बाद यह बैठक हुई है। बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने उपराज्यपाल को सरकार के रूख से अवगत कराया। जंग ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि वे वेक्टर जनित इन बीमारियों के खिलाफ अभियान तेज करें, खास तौर पर दिल्ली में हुई बारिश के बाद।

इसे भी पढ़िए :  निठारी कांड: सुरेंद्र कोली छठे मामले में भी दोषी करार, 7 अक्टूबर को सुनाई जाएगी सजा

उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव को साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने को कहा। उपराज्यपाल सचिवालय में हुई बैठक में भाग लेने के बाद जैन ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘हमने डेंगू और चिकुनगुनिया से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। इन बीमारियों के मामलों की संख्या में काफी कमी आयी है। बैठक में सभी लोग डेंगू, चिकुनगुनिया से निपटने को लेकर सहमत हुए।’’

इसे भी पढ़िए :  अब अखिलेश राज मे यूपी की जनता को मिलेंगे फ्री मोबाइल फोन