कूड़े में कैसे पहुंचे आधार कार्ड, जांच शुरू

0
आधार कार्ड

सरकारी विभागों के कर्मियों का काम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है, सरकारी विभागों की यह लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है। किसी को जोइनिंग लेटर ना पहुंच पाने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। तो किसी के जरुरी दस्तावेज गुम हो जाते है, या समय पर नहीं पहुंच पाते ।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर हादसे का आज जायजा लेने जाएंगे मुख्यमंत्री योगी

कांठ रोड से सटे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरथला इलाके में कूड़े के ढेर में आधार कार्ड कूड़े में फेंके हुए मिले। पहले तो स्थानीय लोगों ने गौर नहीं किया और जब उन्होंने नजदीक से देखा तो बड़ी संख्या में लिफाफे सहित आधार कार्ड बिखरे पड़े थे,कोई रोक टोक ना होने से कई लोग आधार कार्ड उठाकर भी ले गए, वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को भी दें दी। लेकिन देर शाम तक कोई भी नहीं पंहुचा था। अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि यह आधार कार्ड कूड़े में क्यों और किसने फ़ेके।

इसे भी पढ़िए :  LPG सब्सिडी के लिए अनिवार्य हुआ आधार कार्ड