शराबबंदी मामले में नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, पटना HC के फैसले पर लगी रोक

0
नीतीश सरकार

नीतीश सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत वाली ख़बर आई है। बिहार में शराबबंदी पर दिए गए पटना हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने बिहार सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए रोक लगाई है।

इसे भी पढ़िए :  ऐसा देश है मेरा: यहां हिंदू बनाते हैं ताजिए और मुसलमान बनाते हैं रावण

सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही केंद्र सरकार और शराब कंपनियों को नोटिस जारी किया है। पटना हाई कोर्ट ने 30 सितंबर को राज्य सरकार की अधिसूचना को निरस्त किया था, जिसमें राज्य में शराब की बिक्री और इसे पीने पर पाबंदी लगाई गई थी। कोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताया था।

इसे भी पढ़िए :  ऑटो चालक ने महिला आइएएस के अपहरण का किया प्रयास

पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर किए गए सजा को अनुचित बताते हुए इसे गैर-कानूनी करार दिया। बिहार सरकार के प्रधान अधिवक्ता ललित किशोर ने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार द्वारा 5 अप्रैल को जारी किए गिए अधिसूचना को रद्द कर दिया। कोर्ट ने उत्पाद विभाग के कानून में जो संशोधन किया था उसे भी गलत करार दिया।

इसे भी पढ़िए :  BSF का खुलासा, घाटी में घुसपैठ की फिराक में 200 से ज्यादा आतंकी