शराबबंदी मामले में नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, पटना HC के फैसले पर लगी रोक

0
नीतीश सरकार

नीतीश सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत वाली ख़बर आई है। बिहार में शराबबंदी पर दिए गए पटना हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने बिहार सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए रोक लगाई है।

इसे भी पढ़िए :  BSES को सौंपना पड़ेगा बिजली की समस्या से मुक्ति का मास्टरप्लान

सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही केंद्र सरकार और शराब कंपनियों को नोटिस जारी किया है। पटना हाई कोर्ट ने 30 सितंबर को राज्य सरकार की अधिसूचना को निरस्त किया था, जिसमें राज्य में शराब की बिक्री और इसे पीने पर पाबंदी लगाई गई थी। कोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताया था।

इसे भी पढ़िए :  नगालैंड हिंसा: आरक्षण की मांग के चलते भड़की हिंसा, सीएम आवास पर हमला, सेना तैनात

पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर किए गए सजा को अनुचित बताते हुए इसे गैर-कानूनी करार दिया। बिहार सरकार के प्रधान अधिवक्ता ललित किशोर ने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार द्वारा 5 अप्रैल को जारी किए गिए अधिसूचना को रद्द कर दिया। कोर्ट ने उत्पाद विभाग के कानून में जो संशोधन किया था उसे भी गलत करार दिया।

इसे भी पढ़िए :  ISRO परिसर में चोरी छुपे घुसने की कर रहा था कोशिश, गार्ड्स ने हिरासत में लिया